रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 31 -- ऊखीमठ बाजार में वाहनों के अनियोजित खड़े होने एवं प्राइवेट वाहनों को पार्क करने से लगातार जाम की स्थिति बन रही है। शुक्रवार को यहां जाम लगने से लोगों को जरूरी काम में जाने से देरी हो गई। बारात भी जाम में फंसी रही। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की है। शुक्रवार को ऊखीमठ मुख्य बाजार में जगह जगह सड़क पर वाहन फंसे दिखाई दिए। इसकी मुख्य वजय बस स्टैंड में अनियोजित वाहनों के खड़ा होने और प्राइवेट वाहनों की बढ़ती संख्या रही है। जाम के कारण लोगों को अपने गतंव्य जाने में काफी देर लगी। जबकि एक बारात को भी काफी देर तक बाजार में ही रुकना पड़ा। व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट का कहना है कि बाजारों में प्राइवेट वाहनों को हटाने के साथ ही पुलिस की गश्ती बढ़ाई जानी चाहिए। पुलिस को चाहिए कि बस स्टैंड और...