सहारनपुर, जुलाई 19 -- शनिवार की सुबह अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सामने ऊउम शिव कांवड सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर कांवड़ यात्रियों को सेवा और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। महापौर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी विनय जिंदल, अध्यक्ष विभोर जिन्दल, मुख्य संयोजक सुमित जैन, चेयरमैन वरुण गुप्ता शुभम गर्ग, मनी गुप्ता, अजीन्द्र कर्नवाल, सिद्धार्थ बंसल, शुभम महेश्वरी समेत अन्य सहयोगी भी शिविर संचालन में सहयोग देंगे। शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, जलपान और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...