गंगापार, फरवरी 16 -- बढ़ती गर्मी के तेवर देख अतिरिक्त सिंचाई के कारण दूसरी और तीसरी बार फसलों में यूरिया छिड़काव करने के लिए ऊंचे दाम में मिल रही बोल्डर्स यूरिया भी इस समय मिलना मुश्किल हो गयी है। किसान तत्वहीन यूरिया को जानते हुए भी सन्तोष करने के लिए इसके लिए भी दूर-दूर तक हाथ पैर मार रहे है लेकिन मांग के अनुसार यह भी नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों को ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना मजबूरी है। कोरांव के किसान अभी तक कहीं दो बार तो कहीं तीसरी सिंचाई के बाद यूरिया की जरूरत समझ रहे हैं जिनके लिए छिड़काव हेतु यूरिया मिलना मुश्किल हो गया है। बेलवनियां तिवारी पुरा के किसान बबलू तिवारी, संतोष तिवारी, रतेवरा के रमाशंकर तिवारी, देवी बाध के प्रकाश पांडेय, टीकर के धनंजय सिंह,चांदी के पारस नाथ सिंह,जय कुमार तथा गिरगोंठा के राजीव तिवारी घोंघी के ननकउ ...