प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के रायगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजू ने सबसे ऊंची छलांग लगाई और विजेता बने। जबकि तौसीफ दूसरे स्थान पर रहे। प्रधान ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रधानपति सुरेन्द्र कुमार की ओर से आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। फाइनल में मानधाता के राजू ने सबसे ऊंची छलांग लगाकर अव्वल रहे। जबकि तौसीफ दूसरे, अरविन्द और अंकित शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानपति ने फाइनल विजेता को साइकिल, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को प्रेस देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान सरिता यादव समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...