लखनऊ, जून 7 -- रायबरेली जिले के ऊंचाहार में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के बाद पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊंचाहार के सरस्वती नगर में एक युवक परिवार के साथ रहता है। युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के बाद परिजन व पड़ोस के लोगों ने फांसी के फंदे से युवक को नीचे उतारा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। युवक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत अभी गंभीर है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...