प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज संगम स्टेशन से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस को जल्द ही एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से लैस किया जाएगा। यह बदलाव 22 जुलाई से चंडीगढ़ से और 23 जुलाई से प्रयागराज संगम से शुरू होगा। वर्तमान में इस ट्रेन में पुराने आईसीएफ कोच लगे हैं। एलएचबी कोच लगने के बाद न केवल सफर अधिक आरामदायक होगा, बल्कि ट्रेन की सुरक्षा और स्पीड भी बेहतर होगी। नई व्यवस्था में ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी इकोनॉमी, एसी थ्री, स्लीपर और जनरल कोच के साथ जेनरेटर और लगेज यान भी शामिल रहेंगे। ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) प्रयागराज संगम से दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है, जबकि वापसी में (14218) चंडीगढ़ से शाम 4:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:05 बजे प्रयागराज संगम पहुंचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...