प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। बेली अस्पताल के बगल ऊंचवागढ़ी में पानी मुख्य मार्ग के काफी करीब आ गया था। दोपहर दो बजे मोहल्ले में रहने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र सामान बांधे घर से निकल रहे थे। पूछने पर छात्रों ने बताया कि अब जलस्तर बढ़ रहा है, हिम्मत नहीं हो रही है कि यहां रहें। पानी और भोजन के लिए भटकना पड़ा तो क्या फायदा। सीतापुर के रहने वाले सुधांशु ने बताया कि वह क्षेत्र की एक लॉज में रहते हैं। अब वहां तक पानी आ चुका है। आज घर जा रहे हैं, 15 दिन बाद लौटेंगे। वहीं आजमगढ़ के मनोज ने बताया कि उनके लॉज में पानी रविवार रात पहुंच गया था। अभी बताया जा रहा है कि जलस्तर और बढ़ेगा। इसलिए वह अब घर जा रहे हैं। क्षेत्र की रश्मि ने कहा कि वह यहां किराए पर रहती हैं। जहां पर उन्होंने कमरा लिया, वहां निचले तल में पानी बहुत अधिक भर गया है। अपना सामा...