मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरीश भसीन ने अपनी कमेटियों की घोषणा कर दी। जिला इकाई में हरीश भसीन जिलाध्यक्ष एवं पुनीत अग्रवाल को महामंत्री, रूप कमल माहेश्वरी कोषाघ्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरदार गुरप्रीत सिंह दुआ, सरदार भूपिंदर सिंह, गुलशन आहूजा, संजीव गुप्ता तथा शरद चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, नवीन गर्ग, ऋषि रस्तोगी, कौशल टंडन और विनायक गर्ग जिला मंत्री, उद्योग मंच में सूर्य मोहन भटनागर जिला प्रभारी, मंयूर भाटिया जिला संयोजक, वरुण ,रस्तोगी सह जिला संयोजक और राजेश कुमार सहगल को मंडल संयोजक बनाया गया है। जिला युवा इकाई में गोपाल रस्तोगी को अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता को महामंत्री मनोनीत किया गया है। जबकि आईटी सेल में वरुण भसीन को जिला संयोजक और अभिषेक ख्तुर्वेदी को जिला सह संयोजक बनाया गया है। महिला ...