मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रांटी में मंगलवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा संचालित हर घर तिरंगा अभियान के तहत संकल्प ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने तिरंगा फहराने और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। एचएम डा. चंदन कुमारी सहित सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस अभियान में भाग लेने का संकल्प लिया। इस दौरान कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रतिनिधि धीरज कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लगाने और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे गर्व से फहराने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह देश के सामूहिक गौरव, एकता और स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करता है। संयोजक सह एचएम...