सीवान, दिसम्बर 4 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के उस्ती गांव से पुलिस ने पूर्व में मोटर साइकिल एवं पैसे छीनने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 06 नवंबर को विवेक कुशवाहा अपने मोटर साइकिल से बग़ौरा जा रहा थे, तभी पांच की संख्या में लोगों ने मोटर साइकिल को ओवरटेक कर के घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल व रूपये छीन लिया। इस मामले में विशाल महतो सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...