प्रयागराज, अप्रैल 17 -- नगर निगम वार्ड संख्या 45 में छतनाग रोड से उस्तापुर तालाब रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने से शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ऐसे में महिलाओं को निकलने में मुश्किल हो रही है। विश्वकर्मा सामाजिक चेतना मिशन के अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा, बब्लू यादव, अजय यादव, आदित्य माली, रमनलाल, आशीष पांडेय, सरस्वती देवी, ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा, लालसाहब का कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर उच्चके छिनैती करते हैं। क‌ई महिलाओं के मोबाइल व पर्स छीने जा चुके हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...