बरेली, सितम्बर 9 -- सीबीगंज के गांव महमूदापुर निवासी शाहिद खां का कहना है कि रविवार शाम वह अपने साथी आसिफ व चांद मोहम्मद के साथ रजा कॉलोनी की ओर जा रहे थे। रास्ते में राहिल मिला तो उन्होंने अपने उधार के रुपये मांगे। इस पर वह गालीगलौज और हाथापाई करने लगा। इसी बीच उसके साथी बबलू व राशिद आ गए और तीनों ने शाहिद पर उस्तरा से हमला कर दिया। इससे उसकी गर्दन और पीठ जख्मी हो गई। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...