गाजीपुर, सितम्बर 15 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के उसिया गांव स्थित मिनी स्टेडियम की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण मैदान में घास और झाड़ियां उग आई थीं, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल आयोजनों में परेशानी हो रही थी। इस स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने सफाई अभियान शुरू कराया है। बीते कुछ दिनों से मजदूरों की मदद से मैदान की सफाई जारी है। साथ ही मैदान को समतल करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर उबड़-खाबड़ स्थानों को ठीक किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि स्टेडियम को जल्द पूरी तरह से तैयार कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए उन्होंने अस्थायी रूप से बच्चों को फुटबॉल भी उपलब्ध कराया है, ताकि वे खेल से जुड़े रहें। इस पहल से स्थानीय खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा...