बदायूं, मई 20 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह और उसावां ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश सिंह ने हनुमान गढ़ी से किया। तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य बाजार,होली चौक से वार्ड नंबर नौ होते हुए ब्लॉक प्रांगण में शहीद स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि अत्येंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है। पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता,ओम प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, संतोष गुप्ता, नारायण गुप्ता, विनोद गुप्ता, नन्हे सिंह चौहान, विकास गुप्ता, आनंद सिंह चौहान, यश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...