बदायूं, मार्च 20 -- नगर के वार्ड 11 में एक पुराने मकान की ईंटों की बनी छत भरभराकर अचानक गिर गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय कोई व्यक्ति कमरे में मौजूद नहीं था, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य आंगन में बैठकर खाना खा रहे थे। यदि कोई अंदर होता तो गंभीर हादसा हो सकता था। मकान मालिक सावित्री देवी पत्नी सत्यपाल ने बताया कि उनका परिवार इसी घर में रहता है। सावित्री देवी ने बताया कि उनके घर का अधिकतर सामान इसी कमरे में रखा था और आमतौर पर परिवार के सदस्य वहां मौजूद रहते थे। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता की मांग की है, ताकि उन्हें एक सुरक्षित आवास मिल सके। परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...