बदायूं, दिसम्बर 1 -- उसहैत। वारंटी अभियान के तहत छह वांछित अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में इंद्रपाल पुत्र नेकसू यादव निवासी मल्लाह नगला, बब्लू पुत्र बख्तर अली वार्ड नंबर 10 कस्बा उसहैत, आरिफ खान पुत्र रियासत वार्ड नंबर 6 कस्बा उसहैत और लालाराम पुत्र चन्द्रपाल भुर्जी निवासी सरेली शामिल हैं। यह सभी अपने-अपने मुकदमों में लंबे समय से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिनके चलते उनके खिलाफ वारंट जारी थे। इसी अभियान में पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए रामसागर पुत्र सोनू निवासी रिजोला और रिसालदार पुत्र दराज खान निवासी रसूलपुर नगला को भी गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...