बदायूं, अगस्त 15 -- उसहैत। आगामी त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि त्योहारों की खुशियों का आनंद आपसी भाईचारा और स्नेहपूर्ण वातावरण में ही निहित है। उन्होंने कहा जो पर्व पिछले वर्षों में जिस तरह मनाया गया है उसी तरह पर्व मनायें। कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए। बैठक में चेयरमैन नबाव हसन, पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी,श्रीराम कश्यप, प्रधान ध्यान पाल सिंह, सुरेंद्रसिंह यादव, सुरेश सिंह, महेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, पप्पी खान,इशरत अली,शाबिर,परवेज अली,सभासद सुरेश दिवाकर, अशोक कुमार शाक्य, सुखराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...