जहानाबाद, मई 26 -- विश्व में शांति का माहौल तैयार करना है तो श्रीकृष्ण सुदामा जैसी मित्रता को महत्व देना होगा उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत महापुराण की कथा मानव कल्याण की कथा है मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखण्ड के उसरी ग्राम में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी रामप्रपन्नाचार्य ने कहा कि विश्व में शांति का माहौल तैयार करना है तो श्रीकृष्ण सुदामा जैसी मित्रता को महत्व देना होगा। मानव और देव की मित्रता को आज भी श्रद्धा से याद किया जाता है। मित्रता निभाने में कृष्ण सुदामा समान दूसरा प्रसंग नहीं है। मित्रता में धन, पद, मद, मोह, अहंकार का कोई स्थान नहीं है। इससे इतर जो सखा धर्म है, वही सच्ची मित्रता है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत महापुराण की कथा मानव कल्याण की कथा है। इसमे...