बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। हर रोज झमाझम हो रही बारिश सावन महीने का एहसास तो करा रही है लेकिन गर्मी अभी भी अषाढ़ महीने के जैसी पड़ रही है। जहां बारिश से मौसम सुहाबना हुआ तो वहीं उसम भरी गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है। जिससे लोग परेशान रहे और कूलर-पंखा का सहारा लेते रहे। बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ की समस्या से भी परेशान नजर आये हैं। शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे और मौसम साफ रहे। क्योंकि बार-बार धूप निकल रही थी और धूप खिल रही थी। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा है। इधर दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया और काली घटाएं छा गईं। दोपहर के समय एकदम से दो बजे झमाझम बारिश आ गई जो करीब आधा घंटा तक चली है। इस झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाबना हो गया लेकिन जलभराव और कीचड़ की दिक्कत हुई है। इससे लोग...