अमरोहा, जुलाई 23 -- इरशाद व उसके परिजनों समेत सात लोगों को उम्रकैद की सजा होने की खबर लगते ही उवैस के पिता जफरुद्दीन मलिक ने कहा कि कातिलों को उनकी करनी की सजा मिली है। उसके निर्दोष बेटे को धोखे से बुलाकर गोली से उड़ा दिया था। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले जफरुद्दीन का कहना है कि उसने अपने जवान बेटे को खोया है, जिसका गम वह ताउम्र नहीं भूल सकता। तभी से अल्लाह से दुआ कर रहा था कि जिससे उससे जवान बेटे को सदा-सदा के लिए छीना है, उन्हें उनकी करनी की कड़ी से कड़ी सजा मिले। उवैस की मां रहीसन ने कहा कि गुनेहगारों कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए थी। लेकिन, अदालत ने जो सजा सुनाई है वह सोच-समझकर ही दी होगी। अब कलेजे को ठंडक मिली है। उवैस के छोटे भाई नदीम व फैसल ने कहा कि इरशाद के परिवार ने जैसा किया है, उसकी सजा तो भुगतनी ही होगी। डेढ़ माह में पूरी क...