बोकारो, सितम्बर 13 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के होसिर पूर्वी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय होसिर में शुक्रवार को स्थानीय मुखिया सावित्री देवी की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। आगामी पंजीयन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरने में आवश्यक पेन नम्बर के साथ साथ कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति सरकार के द्वारा अनिवार्य किये जाने की जानकारी प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद एवं कम्प्यूटर शिक्षक संजीव कुमार के द्वारा अभिभावकों को दी गई। दानदाता सदस्य राजेश राम ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद करना था। शिक्षक बिनोद कुमार महतो, शिक्षिका आरती प्रसाद, साड़म के पूर्व उपमुखिया विकास जैन, अभिभावक अभिषेक कुमार, पंकज प्रसाद, हरिश्चन्द्र ठाकुर, प्रमानन्द प्रसाद, सुनील साव, वंशी करमाली, संजय ठाकुर, सरस्वती दे...