लखीमपुरखीरी, मई 21 -- महेवागंज। कस्बे की उल्ल नदी में एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की देर रात करीब 8 बजे उल्ल नदी में एक युवक का अज्ञात शव उतराता देखकर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेठघाट पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया है। कोतवाल हेमन्त राय ने बताया कि नदी से करीब 38 वर्षीय युवक का शव मिला है। अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...