सासाराम, जनवरी 11 -- नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर खेल मैदान पर पवार क्रिकेट क्लब सिंहपुर की ओर से क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से हुई थी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच का रविवार को खेला गया। जिसमें महावीर स्थान उल्ली व उल्ली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। उल्ली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए 226 रन का लक्ष्य रखा। जिसे पीछा करने उतरी महावीर स्थान की टीम 160 पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच धनंजय कुमार को दिया गया। मौके पर बीडीसी सुनील राम, पूर्व मुखिया देवनंदन महतो, रामप्रवेश राम, चंद्रदीप महतो, डॉ. जयगोविंद, पदुम प्रसाद, गोपाल पासवान, दयाशंकर कुमार, सूर्यदेव चौहान, अजित कुमार, प्रमोद चौहान, जयराम प्रजापति, दीपक गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...