रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती सोमवार को मारवाड़ी धर्मशाला में उल्लास के साथ मनाई गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उपकार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा अग्रवाल ने पूजा किया। जबकि, बतौर आचार्य पंडित मदन मोहन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। पूजन के बाद आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर नंदकिशोर बंसल ,सागर भारती, आनन्द स्वरूप अग्रवाल, सत्य प्रकाश गोयल, जगदीश प्रसाद गोयल, शंकर लाल अग्रवाल, किशोरी खेतान, उत्तम अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल सहित अग्रवाल समाज के सभी सदस्य, कार्यक्रम की महिला संयोजिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...