गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। संवाददाता मदन फाउंडेशन द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया। 5 और 6 दिसंबर को आयोजित यह कार्यक्रम साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के संगम के नाम रहा। पहले दिन विराट कवि सम्मेलन और दूसरे दिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। पहले दिन आयोजित विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पं. जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कवियों को अंगवस्त्र, सम्मान चिन्ह और पुष्पमाला अर्पित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अटल जी स्वयं भी एक महान कवि थे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती और अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सुरेश शुक्ल 'नवीन' ने वाणी वन्दना प्रस्तुत किया। समीर मिश्रा के संचालन में मंच पर देशभक्ति, हास्य, श्रृंगा...