गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल -सुबह के वक्त ग्रेटर नोएडा नौकरी पर जा रहे थे युवक गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थाना क्षेत्र में एनएच नौ पर उल्टी दिशा में आ रही कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, रामपुर के रहने वाले अमर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उनके बड़े भाई हरीश कुमार ग्रेटर नोएडा नौकरी करते हैं। नौ अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे हरीश कुमार और राजेश बाइक से ग्रेटर नोएडा नौकरी जा रहे थे। ये दोनों जीजा साले हैं। जैसे ही वह वेव सिटी के पास पहुंचे, तो उल्टी दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतन...