मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- राजगढ़। कड़ी धूप व गर्म हवाओं के चलने से लू की चपेट में आने से उल्टी दस्त से परेशान आधा दर्जन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। लू की चपेट में आने से राजगढ़ गांव निवासी 45 वर्षीय कुमारी देवी, नदिहार गांव निवासी 20 वर्षीय अनिल, पतेरी गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मीना देवी, सेमरा बरहो गांव निवासी 18 वर्षीय शिवानी, नदीहार गांव निवासी 30 वर्षीय मंजीता देवी हैं। सभी अचानक बुखार, उल्टी, दस्त होने पर उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...