उन्नाव, जुलाई 27 -- उन्नाव,संवाददाता। झमाझम बारिश के बाद मौसम में आई नमी और जलभराव ने मौसमी बीमारियों को बढ़ावा दे दिया है। इन दिनों जिले के अस्पतालों में उल्टी-दस्त, बुखार, सर्दी-जुकाम और त्वचा रोगों से पीड़ित मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में 3401 मरीजों की सेहत जांची गई। वहीं, प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने शुक्लागंज और चंपापुरवा पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं। करीब एक सप्ताह से शाम को बारिश और दिन में तेज धूप के चलते होने वाली ऊमस से जनजीवन प्रभावित है। वहीं जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम न होने से संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं। ऐसे में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेले का भी है। रवि...