गंगापार, जून 24 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी मेजा में मंगलवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कुल ओपीडी में कुल 294 मरीजों ने पंजीकरण कराया। अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर के मुताबिक उल्टी-दस्त के मरीज अधिक थे जिनमें से कई की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें सीएचसी में भर्ती कर लिया गया। हालत ठीक होने पर घर भेजा गया। ओपीडी में अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर के अलावा डॉ. शाश्वत सिंह व दंत चिकित्सक तनु शुक्ला ने बारी-बारी से सभी मरीजों की जांच की। आवश्यक दवाएं व जानकारी दी। डाक्टर शाश्वत ने बताया कि उनके पास उल्टी दस्त के दर्जनों मरीज पहुंचे थे, जिन्हें वार्ड में भर्ती कराकर दवाएं दी गई। ओपीडी में पहुंचीं गुरूदत्तकापुरा लोटाढ़ की शांति देवी, भटौती की सुशीला देवी, नेवढ़िया की रेखा देवी, जमुआ की सावित्री देवी, गुनई गांव की विमला देवी और सिरियारी की रामदुल...