बहराइच, जून 18 -- बाबागंज। भीषण गर्मी में सीएचसी सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जुट रही है। आने वाले ज्यादातर मरीज गर्मी के चलते बढ़ी बीमारियों से परेशान हैं। चरदा, जमोग, बाबाकुट्टी,इलाके में सीएचसी व पीएचसी में मरीजों की लाइन लग रही है। डा. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते बीमारियां बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा मरीज उल्टी,दस्त,पेचिस, टाइफाइड के आए हैं। प्रति दिन 300-400 नए मरीज ओपीडी में पहुंच रहे। मौजूद संसाधन से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...