संतकबीरनगर, मई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेतहासा गर्मी और मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ ही बच्चों को मौसमी बीमारियां बहुत तेजी से हो रही हैं। अधिकतर बच्चे उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं। छोटे बच्चों पर यह बीमारी कहर बन कर टूट रही है। विशेषज्ञों की राय उल्टी दस्त होने पर तनिक भी लापरवाही न बरते। निकट के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराएं। गर्मी बढ़ने के साथ ही वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगता है। छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से वह जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन डेढ़ सौ बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। इनमें से लगभग 50 बच्चे उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। इसके अलावा लगभग 20 बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। खानपान में अनियमितता ह...