मिर्जापुर, अगस्त 28 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद लगभग एक सप्ताह से कड़ी धूप होने तथा प्रदूषित पानी पीने से क्षेत्र के लोग उल्टी दस्त व पेट दर्द के शिकार हो रहे है। बुधवार की रात उल्टी दस्त व पेट दर्द से पीड़ित अलग अलग गांव के पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। क्षेत्र में भारी बारिश होने से भूजल स्तर बढ़ने के साथ ही पानी प्रदूषित हो गया है। जिसे पीने से लोग उल्टी, दस्त व पेट दर्द के शिकार हो रहे हैं। वहीं बारिश के बाद लगभग एक सप्ताह से कड़ी धूप होने से गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं। रात उल्टी दस्त से पीड़ित दरवान गांव की 55 वर्षीय अमीरा देवी, राजगढ़ गांव की 23 वर्षीय सिमरन, खोराड़ीह गांव की 52 वर्षीय बसंती, ...