साहिबगंज, जुलाई 3 -- बोरियो, प्रतिनिधि रथ यात्रा कमेटी एवं इॅस्कान बोरियो के तत्वाधान में आगामी चार जुलाई शुक्रवार को बोरियो में भगवान जगन्नाथ का उल्टा रथ यात्रा निकाला जाएगा। इसकी जानकारी रथ कमेटी के प्रमुख चंदन प्रभु ने दी। चंदन प्रभु ने बताया कि चार जुलाई शुक्रवार अपराह्न तीन बजे बोरियो नमस्ते रोड नव वृंदावन भवन से उल्टा रथ निकाला जाएगाI इसकी भव्य तैयारी पुरी हो गयी है। उल्टा रथ बोरियो नमस्ते रोड से निकल कर दुर्गा मंदिर होते हुए मेन रोड, ग्वाला मोड़, थाना रोड, बोरियो संथाली से वापसी में बैंक मोड़ होते हुए तीन मुहानी हाईवे मोड़ के बाद बंगाली टोला, महावीर टोला, पुराना शिवालय से नव वृंदावन भवन रथ वापस आएगी। भगवान जगन्नाथ के साथ बलराम एवं वहन सुभद्रा भी रथ पर सवार रहेंगी। भगवान जगन्नाथ आठ दिन बाद मौसी के घर से वापस लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...