अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा के वाल्मीकि मोहल्ले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकिजी की जयंती केक काटकर हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। चेयरमैन प्रतिनिधि राजबाबू शर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि जी की तस्वीर पर धूप दीप व पुष्प अर्पित किये। उसके बाद सभी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया तथा मिठाइयां भी बांटी गई। चेयरमैन प्रतिनिधि ने भगवान वाल्मीकिजी के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी से उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए कहा गया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि भगवान श्रीराम का उल्टा नाम जपने से भी वाल्मीकि, महर्षि वाल्मीकि हो गए। रामायण की रचना करने के बाद आज घर-घर में उनकी पूजा होती है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने समाज के लोगों को महर्षि वाल्मीकिजी का मंदिर बनाने पर पूर्ण सहयोग किए ज...