चाईबासा, नवम्बर 22 -- चाईबासा। पांडरा साली ओपी अंतर्गत उली राजा बासा गांव निवासी 16 वर्षीय जयप्रकाश बानरा ने फांसी लगा कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार को शाम को घर से निकला था, इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। शनिवार को सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो उसे फांसी में लटका पाया गया। मृतक आम के पेड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी के फंदे से झूल गया था। घटना की सूचना पातेही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक चाईबासा में लुथेरन स्कूल में 8कलास में पढता था, लेकिन कुछ दिनों से वह स्कूल नहीं जा रहा था ।किस कारण से फांसी लगाया है , किसी को इसकी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्द...