जमशेदपुर, जुलाई 13 -- उलीडीह थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 खड़िया बस्ती से 16 वर्षीय नाबालिग के शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में बिहार के भागलपुर नवगछिया निवासी बबलु शर्मा को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि पीड़िता भी भागलपुर की रहने वाली है और नानी के घर गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आई थी। 10 जुलाई को वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...