जमशेदपुर, जनवरी 31 -- उलीडीह ओपी अंतर्गत डिमना रोड स्थित ओल्ड चेकपोस्ट के पास शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाकीर अली ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार वह कचड़ा चुनने का काम करता था। उसके मुंह से झाग निकल रहा है जिससे आशंका है कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान में लगी है। शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...