चाईबासा, मई 18 -- चाईबासा। तांतनगर प्रखंड अंतर्गत उलीडीह गांव में दो रात्रि छऊ नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम 23 व 24 मई को होगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के छोटा सावैया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 व 24 मई को दो रात्रि छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 24 मई को मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। छौ नृत्य का प्रदर्शन के लिए भरभरिया व बाटीगुटू के छौ नृत्य दलों को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...