कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- उलाहना देने गईं मां-बेटी समेत तीन की पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी राजरानी पत्नी छंगूलाल रैदास ने बताया कि नौ नवम्बर की सुबह वह बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी राजेश के यहां उलाहना देने गई थी। वहां इसी बात को लेकर राजेश सरोज गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे सुनील व अनिल के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बहू खुशबू और बेटी रीना को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी केके सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...