पटना, अक्टूबर 12 -- बिहार में दो चरणों में हो रहे मतदान में पहले चरण के लिए नामांकन में अब पांच दिन बाकी है, जबकि दूसरे चरण का नामांकन सोमवार से शुरू हो जाएगा। लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी रविवार को कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी बातचीत जारी है। गठबंधन की गांठ संख्या से अधिक सीटों की दावेदारी पर आकर उलझ गई है। सीट बंटवारे में सहयोगी दल राजद पर मनमर्जी करने का आरोप लगा रहे हैं। राजद ने वामदलों और कांग्रेस की सीटिंग और परम्परागत सात-आठ सीटों पर दावेदारी कर दी है। इसके जवाब में कांग्रेस ने उन सीटों पर दावा ठोक दिया है, जहां से पिछली बार एआईएमआईएम के विधायक जीते थे और वे अभी राजद में हैं। बंटवारे के मसले पर घटक दलों के नेता भले ही सार्वजनिक तौर पर बयान देने से परहेज कर...