रांची, जून 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। झारखंड उलगुलान संघ की केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को डुडरी पंचायत भवन में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेसा कानून को हूबहू लागू करने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को ठहरो और नजर रखो की नीति के तहत फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डोम्बारी बुरू की ऐतिहासिक भूमि पर एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। उपवास के माध्यम से समावेशी पेसा कानून लागू करने, पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन, नगर निकाय क्षेत्र के विस्तार पर रोक, भूमि बैंक व भूमि पूल नीति की वापसी, और ऑनलाइन भू-दस्तावेज़ों की त्रुटियों में सुधार जैसी मांगों को प्रमुखता दी जाएगी। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन...