भभुआ, जून 25 -- (पेज तीन) चैनपुर। प्रखंड के बिउर में संत साबिर के मजार पर लगे उर्स मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं की दो बाइक की चोरों ने चोरी कर ली। इसकी शिकायत चैनपुर थाने में की गई है। चैनपुर निवासी शहाबुद्दीन मियां ने लिखा है कि उसने अपनी बाइक बिउर नदी पर खड़ी कर मजार पर चला गया। रात करीब 10:00 बजे अज्ञात चोरों ने उसकी चोरी कर ली। कुदरा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव से आए मोहम्मद इसराइल हुसैन की भी बाइक की चोरी कर ली गई। उसने भी थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन प्राप्त हो गया है। प्राथमिक की दर्ज कर बाइक की खोजबीन की जा रही है। हाटा शहर से भी पिछले दिनों साइकिल व अन्य चीजों की चोरी हुई है। कई मामले तो पुलिस के पास पहुंचते ही नहीं हैं। थाने में मारपीट की दर्ज कराई शिकायत चैनपुर। थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के सदाबृज राम द्वार...