भागलपुर, मई 15 -- पीरपैंती,(निज प्रतिनिधि) प्रखंड के रिफातपुर पंचायत के शामपुर पहाड़ पर स्थित हजरत इब्राहिम शाह बलखी रहमतुल्ला अलैह और हजरत सुल्तान शाह बुगदादी रहमतुल्ला अलैह के मजार शरीफ पर 50 वां उर्स मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और चादरपोशी की। कमेटी के मो. इंतजार, मो. असलम, दिलावर हुसैन, सरपंच सय्यद अंसारी, जहान अंसारी आदि ने बताया कि कमेटी की ओर से यहां मेला भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...