कटिहार, जनवरी 3 -- डंडखोरा। प्रखंड क्षेत्र स्थित हजरत वाला शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय सालाना उर्स मेला की शुरुआत शनिवार को चादरपोशी के साथ शुरू होगी। दिन के 12 बजे से अकीदतमंदों द्वारा मजार पर चादरपोशी किया जाएगा। देर संध्या से मजार परिसर में जलसे का भी आयोजन किया गया है। जलसे में झारखंड के मौलाना सिद्दिक हसन साहब ,पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के मौलाना शाहनवाज कादरी जलसे में शिरकत करेंगे तो वहीं रविवार की रात्रि में कव्वाली का प्रोग्राम होगा। सोनम वारसी एवं परवेज वारसी की मुकाबला कव्वाली होगी। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर उर्स मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...