किशनगंज, दिसम्बर 31 -- पोठिया। निज संवाददाता मंगलवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढनई पंचायत स्थित डांगीबस्ती हालिमी मजार परिसर में दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी मजार कमिटी के अध्यक्ष मो. इकबाल हुसैन, सचिव शहवाज आलम, खजांची मो. सईदूर रहमान ने सयुक्त रूप से देते हुए बताया कि आयोजित उर्स मेंंबंगाल, यूपी,बिहार, के अलग-अलग स्थान से मुस्लिम धर्मगुरु पहुंचे थे। बड़ी संख्या में अकीदमंद भी पहुंचे। लोगों की श्रद्धा जुड़ी है। चादरपोशी से लोगों की मनोकामना पूरी होती है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि उर्स को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चिचुआबाड़ी से बड़ी बहनों को रोक अन्य सड़क से भेजा जा रहा ताकि जाम की स्थिति नहीं बन। जबकि वहीं छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्म...