संभल, नवम्बर 28 -- गांव जनेटा स्थित दरगाह शरीफ पर दूसरे दिन भी उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें नातिया व मुशायरा में शायरों ने अपने कलाम पेश किए। दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह फजर की नमाज के बाद खत्मे कलाम पाक हुआ। इसके बाद हजरत सैय्यद मेंहदी मियां रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ अदा किया गया। अकीदतमंदों ने मजारों पर हाजरी दी। इस बीच चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। दोपहर को जुमे की नमाज के बाद खानकाह परिसर में नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में शायरों ने अपने खूबसूरत नातिया कलाम पेश किए । मुशायरे का आगाज हम्दे पाक से किया गया। मुशायरे की सरपरस्ती दरगाह के सज्जादा नशीन डॉ. हजरत सैय्यद शाहिद मियां कादरी नौशाही ने की और अध्यक्षता डॉ. सैय्यद अकरम मियां ने की। शायरों ने औलिया अल्लाह और बुजुर्गों की शान में मनकबत से अकीदत का इजहार किया। नबी की ...