रुडकी, सितम्बर 2 -- साबिर पाक के सालाना उर्स मेले के दौरान दुकानदारों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट ने सोमवार देर शाम को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में लगने वाले सभी होटल, ढाबे और चाय की दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करनी होगी। बिना रेट लिस्ट के दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि 10 तारीख से उर्स में भीड़ बढ़ना शुरू हो जाएगी, इसलिए दुकानदार अभी से साफ-सफाई और रेट लिस्ट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंगलवार को लेखपाल गुलबसा मलिक ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय तक रेट लिस्ट नहीं लगाई गई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...