पीलीभीत, मई 6 -- मेला देखने गयी युवती के साथ छेड़खानी किये जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव चंदपुरा निवासी बसीउल्ला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसके गांव में उर्स का मेला चल रहा है। तीन मई को परिवार की महिलाएं रात्रि 12 बजे उर्स का मेला देख रहीं थी। इसी दौरान 18 वर्षीय किशोरी झूला झूलने गयी थी। तभी गांव के चार युवकों ने पकड़ लिया और छेड़खानी की। चीखने चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे तभी आरोपी फरार हो गये। जब उसने शिकायत की तो लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिजवान उर्फ बंटी, विशाल, अफसर, सलीम उर्फ मुखिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...