चम्पावत, जून 7 -- लोहाघाट। लोहाघाट में हिन्दू-मुस्लिम की एकता की मिसाल कालू सैय्यद बाबा की मजार में लगने वाले तीन दिनी उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार चादरपोशी के दिन खटीमा के कव्वाल बाबा की शान में कव्वालियां पेश करेंगे। कालू सैय्यद बाबा मजार के मुतवल्ली बाबा हसमत हुसैन ने बताया कि 13 जून को कुरान शरीफ की तिलावत के साथ उर्स का आगाज होगा। 14 जून की शाम को बाबा हसमत के दौलत खाने से चादरपोशी का जुलूस कालू सैय्यद बाबा की मजार तक निकलेगा। चादरपोशी के बाद रात को खटीमा के कव्वाल बाबा की शान में कलाम पेश करेंगे। 15 जून को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा। उन्होंने बताया कि 12 जून से पिथौरागढ, डीडीहाट, चम्पावत, खटीमा,जौलजीबी, टनकपुर आदि से जायरीन आएंगे। तैयारियों में मेला कमेटी अध्यक्ष जावेद, शाहिद,नजर, अब्दुल नाजिम, नावेद, कलीम, अनस, ...