मुरादाबाद, फरवरी 26 -- ग्राम पंचायत उस्मानपुर विकास खंड डिलारी की दरगाह बाबा जलालुद्दीन रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक के मौके पर तकरीर और कव्वालियों का कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जरीफ मलिक एडवोकेट सदस्य पूर्व जिला पंचायत ने किया गया। जरीफ मलिक ने संबोधित करते हुए बताया कि अल्लाह के रास्ते पर चलने की हर इंसान को जरूरत है, जो व्यक्ति बुजुर्गों से मोहब्बत करते हैं, वह हमेशा लाभ उठाते हैं। इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य डॉ नासिर, मुस्तकीम,हाजी ताहिर हुसैन ,फुरकान अली,निजामुद्दीन,नसीम प्रधान आदि मौजूद थे। उधर उर्स मेला में महिलाओं में बच्चों ने जमकर खरीदारी की और कव्वालियां सुनने के लिए रातभर अकीदतमंद जमे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...